प्रदेश में 78 प्राथमिक और 39 माध्यमिक विद्यालय बंद, इन स्कूलों में थी जीरो एनरोलमेंट

प्रदेश में 78 प्राथमिक और 39 माध्यमिक विद्यालय बंद, इन स्कूलों में थी जीरो एनरोलमेंट

प्रदेश में जीरो एनरोलमेंट वाले 78 प्राथमिक और 39 माध्यमिक स्कूल बंद किए गए हैं। राज्य सरकार के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को इन्हें डिनोटिफाई करने कर अधिसूचना जारी कर दी। इनमें बिलासपुर के तीन, चंबा के चार, हमीरपुर के छह, कांगड़ा के 12, किन्नौर के 7, कुल्लू दो, लाहौल स्पीति के 6, मंडी के 15, शिमला के 21, सोलन का एक और अर्की का एक स्कूल है।

इसी तरह से मिडल स्कूलों में शिमला के 21, सिरमौर के पांच, मंडी के छह, किन्नौर, लाहौल स्पीति के दो-दो, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू के एक-एक मिडल स्कूल हैं। संस्थानों को डिनोटिफाई करने के मामले में रोहित ठाकुर ने कहा है कि 286 के आसपास स्कूल पहले बंद किए गए थे। ये वे स्कूल हैं जो जीरो एनरोलमेंट वाले हैं।

Related posts