प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं इन जिलों में कोरोना के मामले, घर जाकर संदिग्ध की जांच करने के निर्देश

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं इन जिलों में कोरोना के मामले, घर जाकर संदिग्ध की जांच करने के निर्देश

शिमला
हिमाचल के तीन जिलों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शिमला, मंडी और कुल्लू में कोरोना कहर बरपा रहा है। सप्ताह के भीतर इन जिलों के मरीजों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, कांगड़ा को पीछे छोड़कर जिला शिमला कोरोना से मौत के मामलों में सबसे आगे हो गया है। जिला शिमला में 74 लोगों की जान चली गई है। जिला कांगड़ा में अब तक 70 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में अब तक कोरोना से 335 मौतें हो चुकी हैं। एक्टिव मामले की बात करें तो मंडी जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं। यहां 495 लोग अभी भी संक्रमित हैं। दूसरे नंबर पर जिला शिमला है। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 489 है। कुल्लू तीसरे नंबर पर है। यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 482 है। प्रदेश सरकार ने कोरोना सैंपल लेने की संख्या बढ़ा दी है। प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा कोरोना के सैंपल लेने को कहा गया है। डॉक्टरों को घर जाकर कोरोना संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

Related posts