प्रदूषण बोर्ड कार्यालय के सामने नदी में डाली जा रही गंदगी

रामपुर बुशहर। शहर के तीन नंबर वार्ड के हर कोने पर समस्या नजर आती है। वार्ड नंबर तीन की मीट मार्केट की गंदगी कई वर्षों से सतलुज नदी में डाली जा रही है। वहीं, कुछ मीटर दूर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कार्यालय है। इंदिरा मार्केट से जगातखाना पुल जाने वाले रास्ते का रहस्य भी नहीं सुलझ पाया है। इस रास्ते का निर्माण कई बार किया जा चुका है, लेकिन इसकी हालत कुछ ही माह में बदल जाती है। वार्ड नंबर तीन के लोगों संजय बंसल, नरेश अग्रवाल रोहित कुमार, केहर सिंह, कन्हैया लाल और महेंद्र का कहना है कि शहर के शिशु पार्क और रैन बसेरे के साथ कूड़े का डंपर लगा है, जबकि कूड़ा इसके बाहर ही फैला रहता है । इस कारण यहां पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है। इस बारे में कई बार नगर परिषद को सूचित भी किया गया, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। शाम के समय भी शिशु पार्क से जगातखाना पुल तक नशेड़ी हुड़दंग मचाते रहते हैं। वहीं, बिजली की अधूरी समस्या भी परेशानी का सबब बनी हुई है। पेड़ों की छंटाई न होने से रास्ते में पूरी तरह से लाइट नहीं पहुंच पा रही है। वहीं बात करें शहर के शमशान घाट (जोगनी बाग) की तो यहां के प्रवेशद्वार पर फैली सीवरेज की गंदगी सफाई व्यवस्था की सारी कहानी बयान कर रही है। इसकी बदबू से साथ लगते डीएवी स्कूल और आसपास की रिहायशी कॉलोनी में रहना मुश्किल है। शेलेंद्र गुप्ता का कहना है कि नगर परिषद रामपुर अव्यवस्था का शिकार है। रैन बसेरे में जरूरतमंद लोगों को कोई तरजीह नहीं दी जा रही है। यहां व्यावसायिक गतिविधियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
क्या कहते है पार्षद…
वार्ड नंबर तीन के पार्षद विनय शर्मा का कहना है कि लोगों की समस्या उनके ध्यान में है। सभी समस्याओं के बारे में नगर परिषद को लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है। हर बैठक में मुद्दों को उठाया जा रहा है, लेकिन नगर परिषद की ओर से कोई सहयोग नहीं दिया जा रहा है। इस कारण समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।

Related posts