पीएम मोदी और नड्डा को एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में लिखा पत्र

पीएम मोदी और नड्डा को एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में लिखा पत्र

कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तार प्रस्तावित समाज कल्याण समिति इच्छी के प्रधान रजनीश मोना और महासचिव हंसराज चौधरी ने बुधवार को कांगड़ा हवाई अड्डा विस्तारीकरण के भूमि अधिग्रहण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को एक पत्र भेजा है। उन्हाेंने बताया कि पत्र के माध्यम से मांग की है कि गग्गल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण पर रोक लगाई जाए। उन्होंने आरोप लगाया के लगभग 30 वर्ष पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में गलत आंकड़े पेश कर और नियमों को ताक पर रखकर हवाई अड्डे का निर्माण करवाया था। अब इसको विस्तारित करने की बात कही जा रही है। स्थानीय विधायक पवन काजल की ओर से संस्तुति करवाए गए पत्र में संघर्ष समिति के नेताओं ने लिखा है कि प्रदेश सरकार के आंकड़े केंद्र सरकार को गुमराह कर रहे हैं। तथ्य ही सच्चाई से दूर हैं। उन्होंने कहा कि इलाके के किसान खेतीबाड़ी पर ही निर्भर हैं और क्षेत्र के हजारों दुकानदार अपने छोटे-बड़े उद्योगों पर ही निर्भर हैं। कोई भी किसान परंपरागत खेती नहीं कर रहा, सभी रोजी-रोटी कमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन भी गलत आंकड़े सरकार तक पहुंचा रहा है। विधायक पवन काजल ने कहा कि संघर्ष समिति और ग्रामीणों का समर्थन करते हैं और हवाई अड्डा विस्तार पर रोक लगाने के लिए शीघ्र दिल्ली में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट करेंगे।

Related posts