पाकिस्तान ने 23 साल बाद घुसपैठ के लिए किया अफगान आतंकी का इस्तेमाल, LOC पर गिरफ्तार, शुरू हुई पड़ताल

पाकिस्तान ने 23 साल बाद घुसपैठ के लिए किया अफगान आतंकी का इस्तेमाल, LOC पर गिरफ्तार, शुरू हुई पड़ताल

पाकिस्तान ने अब आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए अफगानी आतंकियों को भी भेजना शुरू कर दिया है। वर्ष 2000 के बाद पहली बार पाकिस्तान ने किसी अफगानी आतंकी को धकेला है। पुंछ में एलओसी पर मेंढर इलाके से गिरफ्तार दिव्यांग अफगानी नागरिक निकला जो इस पार रैकी के लिए आया था। वह आतंकी संगठन अल बद्र से जुड़ा हुआ है। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ है। उसके खिलाफ यूएपीए के विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम करते हुए 10 दिन की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि बाएं पैर से दिव्यांग अब्दुल वाहिद नाम के आतंकी को गत सोमवार को बालाकोट सेक्टर के डाबी बसुनी गांव से सेना ने उस समय हिरासत में लिया था जब वह घुसपैठ कर रहा था। सेना ने उसे कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पता चला कि वह आतंकी संगठन अल बद्र से जुड़ा हुआ है। दिव्यांग होने की वजह से कोई शक न कर सके इस वजह से इस पार रैकी करने के लिए भेजा गया था। पुलिस ने वीरवार को मुंसिफ अदालत में पेश कर उसका दस दिन का रिमांड लिया है ताकि पूछताछ की जा सके।

सूत्रों ने बताया कि उसकी भाषा को डिकोड करने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। वह उर्दू भी कम बोल रहा है। इस वजह से पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है ताकि उसके द्वारा बताई गई बातों को डिकोड किया जा सके। यह पता लगाया जा सके कि उसे क्या टास्क दिया गया था।

तालिबानियों से भी लिया है प्रशिक्षण
सूत्रों के अनुसार विभिन्न आतंकी तंजीमों से जुड़े 100 से अधिक आतंकियों ने तालिबानियों से प्रशिक्षण लिया है। वे इन दिनों पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (पीओजेके) में चल रहे आतंकी प्रशिक्षण शिविरों में हैं। दुर्दांत किस्म के ये आतंकी किसी भी स्थिति का सामना करने के साथ विभिन्न हथियारों को चलाने में प्रशिक्षित हैं। इन आतंकियों की ओर से प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

बारामुला और बडगाम से लश्कर के छह समर्थक गिरफ्तार
कश्मीर घाटी में दो अलग अलग घटनाओं में 6 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तरी कश्मीर के बारामुला और मध्य कश्मीर के बडगाम जिलों में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-ताइबा (एलईटी) के छह आतंकवादी सहयोगियों को वीरवार को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के उड़ी इलाके में एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया गया और मॉड्यूल चलाने में शामिल लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने संयुक्त गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा, जिसकी तलाशी के दौरान दो ग्रेनेड बरामद हुए। व्यक्ति की पहचान उड़ी के चुरुंडा इलाके के निवासी शौकत अली आवां के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान, उसने अपने साथियों अहमद दीन और मोहम्मद सादिक खटाना के नामों का खुलासा किया, जिनसे पूछताछ की गई और उनके खुलासे पर उनके पास से दो ग्रेनेड, एक चीनी पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन और चार गोलियां बरामद की गईं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर के आतंकवादियों तक इसे पहुंचाने में शामिल थे। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एक अन्य घटना में, सुरक्षा बलों ने मध्य कश्मीर के बडगाम ज़िले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। गिरफ्तारियां जिले के खान साहब इलाके में की गईं। आतंकवादी सहयोगियों की पहचान क्रेमशोरा निवासी कैसर अहमद डार और वागर निवासी ताहिर अहमद डार और आकिब रशीद गनी के रूप में की गई है। उनके कब्जे से एक चीन निर्मित हथगोला, दो मैगजीन और 57 जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि सभी बरामद सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका, दो जवानों समेत चार घायल
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के एथलान गडोले इलाके में तलाशी अभियान के दौरान ग्रेनेड हमले में सेना के दो जवान सहित चार लोग घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों के एक तलाशी दल ने एथलान गडोले गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तलाशी शुरू की, छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड फेंक दिया। ग्रेनेड फटने से सुरक्षाबलों के दो जवान और पास मौजूद दो नागरिक घायल हो गए। तत्काल चारों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है।

Related posts