पहले की अपेक्षा कोरोना टेस्ट हो रहे कम, विभाग का दावा बढ़ाई जा रही है सैंपल की संख्या

पहले की अपेक्षा कोरोना टेस्ट हो रहे कम, विभाग का दावा बढ़ाई जा रही है सैंपल की संख्या

शिमला
हिमाचल में कोरोना टेस्ट में कमी आ रही है। मंडी, सोलन और ऊना जिले में पहले की अपेक्षा लोगों के कम टेस्ट हो रहे हैं। कोरोना के मामलों की सही पहचान और सैंपल में कमी के चलते एक्टिव मामलों का ग्राफ गिरा है। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर में भी कमी आई है।  पहले प्रदेश में जहां 1.3 फीसदी डेथ रेट था, वहीं अब इसमें .2 की कमी आई है। प्रदेश में एक्टिव मामलों की बात करें तो जिला मंडी में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले हैं। यहां एक्टिव मामलों की संख्या 441 है। जिला शिमला 402 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने जिला मंडी में सैंपल लेने की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यहां के लिए अतिरिक्त स्टाफ भी मुहैया कराया गया है। जिला कांगड़ा में कोरोना से सबसे ज्यादा 57 मौतें हुई हैं। जिला शिमला दूसरे नंबर पर है। शिमला जिले में अब तक कोरोना से 56 मौतें हुई हैं। हिमाचल में अब तक 258 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि बढ़ते कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है। लोगों की सुरक्षा के लिए अनेकों कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना सैंपल की संख्या बढ़ाई जा रही है।

 

Related posts