पसंद का वीआईपी नंबर खरीद सकेंगे अब वाहन मालिक

पसंद का वीआईपी नंबर खरीद सकेंगे अब वाहन मालिक

शिमला
दिवाली के चलते अब वाहन मालिक नई गाड़ी खरीदने के साथ अपनी पसंद का नंबर भी खरीद सकेंगे। नंबर लेने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर नंबर लेने के लिए ई-ऑक्शन करनी होगी। विभाग ने फिर से वाहनों की ई-ऑक्शन शुरू की है। यह व्यवस्था पिछले कई महीनों से बंद थी। परिवहन विभाग ने वीवीआई नंबरों को लेकर हो रहे घोटाले और धांधलियों के चलते इनकी ई-ऑक्शन पर रोक लगा दी थी। अब परिवहन विभाग ने सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव और अपडेशन के बाद इसे फिर से शुरू किया है।

इसके अलावा त्योहारी सीजन के चलते भी इसे फिर से चालू किया गया है, जबकि अपडेशन का कार्य भी वेबसाइट में चलता रहेगा। अब ई-ऑक्शन पर खरीदे वाहनों के वीआईपी नंबर न तो बेचे जा सकेंगे और न ही किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर हो सकेंगे। यदि कोई व्यक्ति वीआईपी नंबर लगी गाड़ी भी बेच रहा है तो भी वह गाड़ी ही बेच सकेगा। नंबर बेचने या ट्रांसफर करने के प्रावधान पर विभाग ने रोक लगाई थी। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि वेबसाइट पर वीआईपी नंबरों की ई-ऑक्शन फिर से शुरू हो गई है। अब वाहन मालिक वीआईपी नंबरों की ऑक्शन कर अपने वाहनों के लिए नंबर ले सकते हैं। किन्हीं कारणों से वाहनों की ई-ऑक्शन पर रोक लगाई गई थी।

 

Related posts