परिवहन विभाग ने सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोगों को 20 तरह की सेवाएं अब घर-द्वार

शिमला
फाइल फोटो
 हिमाचल परिवहन विभाग ने आम लोगों को 20 तरह की सेवाएं देने के लिए वेब आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। लोकमित्र केंद्रों में भी लोग ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और परमिट जैसी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन के लिए लोकमित्र केंद्र 30 रुपये जबकि दस्तावेज आने पर प्रति पृष्ठ 10 रुपये लेंगे। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। लोगों को अब परिवहन विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से लोगों को घर-द्वार पर सेवाएं मिलेंगी।स्वामित्व स्थानांतरण, पता बदलने, पंजीकरण प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि, आरसी में परिवर्तन, वाहनों के रूपांतरण, पंजीकरण के नवीकरण, अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वस्थता प्रमाण पत्र, रोड टैक्स अदायगी, स्पेशल रोड टैक्स अदायगी, विशेष परमिट, गृह राज्य अधिकार पत्र, गुड्स नेशनल परमिट, नए अथवा नवीनीकरण अथवा प्रतिलिपि व्यापार प्रमाण पत्र, परमिट के प्रिंट, लाइसेंस, नए अथवा डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस में नाम पता नवीनीकरण अथवा प्रतिलिपि कंडक्टर लाइसेंस।

Related posts