पंजाब से 470 हिमाचली पैदल ऊना पहुंचे स्क्रीनिंग के बाद भेजा घर

ऊना
more than 400 people from Punjab reached in Una in Himachal Pradesh
पंजाब सीमा से सटे जिले के बैरियरों से सैकड़ों लोग पैदल ही अपने घर पहुंच रहे हैं। रविवार को मैहतपुर, पंडोगा एवं गगरेट बैरियर से करीब 470 हिमाचली पैदल ऊना पहुंचे। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें बसों में घर भेजा गया। कई लोग पैदल ही रवाना हो गए।
पंडोगा में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करते हुए डॉक्टर।

पंडोगा में बाहर से आने वाले लोगों की जांच करते हुए डॉक्टर।
जालंधर, लुधियाना, रोपड़, चंडीगढ़ सहित अन्य जगह से कई लोग वाहनों में तो कई लोग पैदल जिले के बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। रविवार को मैहतपुर बैरियर से करीब 250 लोग पैदल पहुंचे। इनमें कांगड़ा, हमीरपुर, चंबा, मंडी, कुल्लू जिले के लोग थे।गगरेट बैरियर से लगभग 200 से अधिक हिमाचली लुधियाना, जालंधर से नादौन, हमीरपुर, ढलियारा, चमुक्खा, कांगू गलोड़ आदि गांवों के लिए रवाना हुए। पंडोगा बैरियर से भी पंजाब से पैदल बैरियर 220 लोग पहुंचे। इन्हें उपायुक्त संदीप कुमार ने एचआरटीसी बसों में घरों के लिए रवाना किया। प्रवासी लोग भी पैदल ही अपने घरों की ओर निकल लिए। प्रवासी रेललाइन तो कई सड़क से पैदल अपने घरों के लिए जाते हुए दिखाई दिए।हालांकि, जिला प्रशासन झुग्गियों व अन्य स्थानों पर रह रहे प्रवासी परिवारों सहित जरूरतमंद परिवारों को राशन सहित अन्य जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन प्रवासी पैदल ही अपने घर जा रहे हैं।

Related posts