नेल्सन मंडेला की स्मृति सभा को संबोधित करेंगे प्रणब मुखर्जी

जोहान्सबर्ग: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की स्मृति सभा में भाग लेने के लिए आज यहां पहुंच गए। मुखर्जी अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सहित 53 देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ दो घंटे चलने वाली स्मृति सभा में भाग लेंगे। इसका आयोजन 95 हजार दर्शकों की क्षमता वाले फुटबाल स्टेडियम में किया गया है जहां मंडेला ने 2010 में विश्व कप फुटबाल फाइनल में आखिरी बार सार्वजनिक रूप से लोगों को अभिवादन स्वीकार किया था।

95 वर्षीय मंडेला फेफडे के संक्रमण से ग्रस्त थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। उनका 5 दिसंबर को निधन हो गया था। मुखर्जी के साथ यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, माकपा नेता सीताराम येचुरी और बसपा नेता सतीश मिश्रा गए हैं। मुखर्जी छह राष्ट्राध्यक्षों में शामिल है, जिन्हें मंच से संबोधित करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा बराक ओबामा, ब्राजील की डिल्मा रौसेफ, नामीबिया के हिफी केपनये पोहाम्बा, क्यूबर के राउल को और चीन के उप राष्ट्रपति ली युवानचावो भी लोगों को संबोधित करेंगे।

Related posts