निजी स्कूल: मार्च में ही फीस जमा करवाने को बाध्य नहीं कर सकते

शिमला
सांकेतिक तस्वीर
स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को मार्च में फीस जमा करवाने के लिए बाध्य नहीं कर सकते। उच्च शिक्षा निदेशालय ने मनमाने फरमान जारी करने वाले निजी स्कूलों को चेताते हुए हालात सामान्य होने के बाद ही फीस जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए हैं। शिक्षा निदेशालय ने इस संदर्भ में सभी निजी स्कूलों को ईमेल से चेतावनी पत्र भेजे हैं। शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि आजकल पूरे प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति है, ऐसे में निजी स्कूल फीस जमा करवाने के लिए अभिभावकों पर बेवजह दबाव न बनाएं।

मनमानी करने वाले स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों से अभिभावकों ने मार्च में ही फीस जमा करवाने के निजी स्कूलों के फरमान से शिक्षा निदेशालय को बीते दिनों अवगत कराया है। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन की स्थिति में जब घर से बाहर निकलना मुश्किल है तो 30 मार्च से पहले फीस कैसे जमा करवाएं। छात्र अभिभावक मंच ने मनमानी करने वाले स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Related posts