नादौन में सात दुकानों का चालान

नादौन (हमीरपुर)। शॉप इंस्पेक्टर ने शहर में औचक निरीक्षण कर खुली दुकानों के चालान किए। निरीक्षण के दौरान सात दुकानदारों को अवकाश के दिन दुकानें खुली रखने पर रंगे हाथों दबोचा है। सभी के चालान कर आगामी कार्रवाई को न्यायालय भेज दिया गया है।
रविवार को अवकाश के दिन शहर की दुकानें बंद रहती हैं लेकिन कई दुकानदार दुकानें खुली रखते हैं। दुकानदार शॉप एक्ट की दिन-दहाड़े धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते शॉप इंस्पेक्टर ने नादौन कस्बे में दबिश दी और मुख्य बाजार में खुली दुकानों का चालान करना शुरू कर दिया। इसकी भनक शहर के दूसरे दुकानदारों को लग गई। सूचना मिलते ही कई दुकानदारों ने आनन फानन में दुकानें बंद कीं और मौके से फरार हो गए। औचक निरीक्षण के दौरान शॉप इंस्पेक्टर ने सात दुकानें खुली पाई हैं। शॉप इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को अवकाश के दिन दुकानें बंद रखने की हिदायत भी दी।

सात दुकानदारों को दुकानें खुली रखने पर रंगे हाथों दबोचा गया है। इनके चालान कर न्यायालय में भेज दिए गए हैं। चालान का भुगतान न्यायालय में ही होगा। सभी व्यापारी अवकाश के दिन दुकानें बंद रखें।
-सुभाष मेहरा, शॉप इंस्पेक्टर

Related posts