नादौन पुलिस ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह

नादौन (हमीरपुर)। नादौन पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते थाना प्रभारी मूलराज की अगुवाई में स्थानीय बस अड्डा में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष अभियान आरंभ किया है। विशेष अभियान के तहत मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने और तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसा जाएगा जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर हैड कांस्टेबल जगदीश चंद, कुशल देव तथा एचएचसी जगदीश चंद ने भी टैक्सी चालकों को जरूरी जानकारियां दी। वहीं सोमवार को विभिन्न स्थलों पर थाना प्रभारी मूल राज, एसआई अश्वनी कुमार, एसआई बीआर शर्मा तथा यातायात प्रभारी क्षीतेन्द्र कुमार की अगुवाई में कई वाहनों का निरीक्षण किया गया।

Related posts