नहीं की वेटिकन सिटी की जासूसी: एनएसए

वाशिंगटन: अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एनएसए ने इतालवी मीडिया के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उसने कभी भी वेटिकन सिटी की जासूसी नहीं की है। एजेंसी की प्रवक्ता वैनी विन्स ने एक बयान जारी कर कहा कि एनएसए ने कभी भी खुफिया स्तर पर वेटिकन को अपना निशाना नहीं बनाया है।

इटली की पैनोरमा पत्रिका में इस आशय की प्रकाशित खबरों में सच्चाई नहीं है। पैनोरमा पत्रिका ने कल कहा था कि पूर्व पोप बेनेडिक्ट के उत्तराधिकारी के चयन की प्रक्रिया शुरू होने के दौरान एनएसए ने वेटिकन के फोन काल रिकार्ड किये थे। हालांकि वेटिकन से जुडे किसी भी अधिकारी ने एनएसए की ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी होने से इंकार किया है।

Related posts