नववर्ष के आरम्भ में ही इन अधिकारीयों को मिला पदोन्नति का तोहफा

नववर्ष के आरम्भ में ही इन अधिकारीयों को मिला पदोन्नति का तोहफा
 शिमला 

राज्य सरकार ने प्रदेश के आईजी रैंक के 2005 बैच की सुमेधा और संतोष कुमार को प्रमोशन देकर लेवल 14 का पे स्केल दिया है। डीआईजी रैंक के 2009 बैच के आईपीएस गुरुदेव चंद, विमुक्त रंजन और अनुपम शर्मा को लेवल 13 का पे स्केल दिया गया। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

इस अधिसूचना के अनुसार तीन आईपीएस अधिकारी मयंक चौधरी, अभिषेक एस और अमित यादव को प्रमोट कर सीनियर टाइम स्केल लेवल 11 का पे स्केल प्रदान किया है। 5 आईपीएस डॉ. वीरेंद्र कुमार, साक्षी वर्मा, डॉ. मोनिका, डॉ. कार्तिकेय गोकुलाचंद्रन और वीरेंद्र शर्मा को पदोन्नति देकर जूनियर प्रशासनिक ग्रेड लेवल 12 दिया गया है।

एचएएस अधिकारी राजीव कुमार को बनाया खेल निदेशक
प्रदेश सरकार ने एचआरटीसी के कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार को युवा सेवाएं एवं खेल निदेशक नियुक्त कर दिया है। कार्मिक विभाग ने बुधवार शाम को इस बाबत अधिसूचना जारी की। खेल निदेशक का कार्यभार संभाल कर आईएफएस अधिकारी राजेश शर्मा को वन विभाग में वापस भेज दिया गया है। इनकी जगह एचएएस अधिकारी राजीव कुमार को विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। ब्यूरो

इस साल स्कूलों को मिलेंगे 380 नए प्रिंसिपल
प्रदेश के सरकारी स्कूलों को इस वर्ष 380 नए प्रिंसिपल मिलेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने 2023 के विभिन्न माह में सेवानिवृत्त होने वाले प्रिंसिपलों की सूची जारी कर दी है। सेवानिवृत्ति के चलते रिक्त होने वाले प्रिंसिपलों के पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा।

Related posts