नई प्रणाली के खिलाफ व्यापारियों में उबाल

हल्द्वानी। व्यापारियों ने वाणिज्य कर विभाग द्वारा मनमाने ढंग से लागू किए त्रैमासिक विवरणी रिटर्न भरने के प्रारूप का विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के नेतृत्व में व्यापारी प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन कर नई पालिसी का विरोध करेंगे। वाणिज्य कर विभाग ने पुरानी व्यवस्था बहाल नहीं की तो राज्यभर में व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
रविवार को शारदा मार्केट में अपने प्रतिष्ठान पर पत्रकार वार्ता करते प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा ने कहा कि प्रदेश में 80 प्रतिशत छोटा व्यापारी वाणिज्य कर में पंजीकृत है। दैवीय आपदा झेलने के बाद व्यापारियों के सामने तमाम प्रकार की दिक्कतें पैदा हो गई हैं। व्यापार भी चौपट हुआ है। ऐसे में व्यापारी समाज को राहत चाहिए, लेकिन वाणिज्य कर विभाग ने व्यापारियों से भी दोहन करने की नीति बनाई है। हम किसी भी हालात में रिटर्न भरने की नवीन प्रणाली को लागू होने नहीं देंगे। रिटर्न भरने की नई प्रणाली के विरोध में सोमवार को एक दिवसीय राज्यभर में व्यापारी धरना प्रदर्शन करेंगे। पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत, रानीखेत, ऊधमसिंहनगर, काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, देहरादून समेत अन्य स्थानों में व्यापारी एकत्र होकर धरना देंगे। इस दौरान संरक्षक बाबू लाल गुप्ता, एनसी तिवारी, प्रमोद गोयल, गिरीश मक्खन, विपिन गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related posts