धर्माणा के समीप टैक्सी गिरी; पांच घायल

जुब्बल (शिमला)। अंटी पंचायत के तहत छाजपुर अंटी मार्ग पर शनिवार रात टैक्सी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। घायलों में तीन नेपाली मजदूर तथा एक बच्चा शामिल है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार रात करीब दस बजे हुआ है। छाजपुर में रहने वाले नेपाली मजदूर चित्र बहादुर ने पुलिस को बताया कि रात को वह अपने बीमार बच्चे को टैक्सी में रोहड़ू अस्पताल के लिए ले जा रहे थे कि धर्माणा गांव के समीप चालक का नियंत्रण खोने से टैक्सी एचपी 02ए 0271 करीब दो सौ मीटर खाई में लुढ़क गई। हादसे में चालक प्रेम, नेपाली मजदूर चित्र बहादुर, उसकी पत्नी ढल्ली उर्फ सुनीता, उनका बच्चा तथा रिश्तेदार बड्डू गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल में दाखिल किया गया है। सरस्वती नगर पुलिस चौकी के प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया है। सरस्वती नगर पंचायत के प्रधान जोगिंद्र सिंह चांजटा ने बताया कि सरस्वती नगर स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक की कमी के कारण हादसे में घायलों को समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिल सका है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक व अन्य स्टॉफ की कमी के कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से सरस्वती नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र स्टॉफ उपलब्ध करवाने की मांग की है।

Related posts