धराहल गांव में साढ़े तीन लाख के गहने उड़ाए

सुंदरनगर/मंडी। सुंदरनगर और जोगिंद्रनगर में चोरों ने घरों में सेंध लगाकर लाखों के गहनों के अलावा नकदी और अन्य सामान उड़ा लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दिनदिहाड़े धराहल गांव में चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर लाखों के गहने और बीस हजार की नकदी उड़ा ली। वारदात के समय घर में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। धराहल निवासी बसंत सिंह ने सुंदरनगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। बसंत सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान किसी ने उसके घर में सेंध लगा कर अलमारी में रखी 20 हजार की नकदी के अलावा करीब साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। बसंत राम ज्ञान विज्ञान समिति सुंदरनगर इकाई के अध्यक्ष हैं। दिनदिहाड़े चोरी की इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के तहत चलारग में चोर 5 हजार की नकदी, दो मोबाइल सहित लाखों की ज्वेलरी ले उड़े। पीड़ित अमर सिंह पुत्र बुद्धि सिंह वीपीओ चलारग ने इसकी जोगिद्रंनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, थाना जोगिंद्रनगर से मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 लाख की चोरी हुई है। इधर, पुलिस अधीक्षक मंडी आरएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भादसं की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Related posts