दीपावली के बाजार में चीन का कब्जा

रुद्रपुर। दीपावली के बाजार में चीन का कब्जा है। कैंडल से लेकर मूर्तियां तक सब कुछ मेड इन चाइना हैं। इन्हें ही लोग पसंद कर रहे हैं। बेहद आकर्षक डिजाइन के इन उत्पादों की रेंज भी हर वर्ग की पहुंच में है। 40 रुपए से लेकर तीन सौ तक में मेड इन चाइना की मूर्तियां बिक रही हैं। पांच मंदिर के पूजन सामग्री के दुकानदार हरीश सुखीजा ने बताया कि बैकेलाइट की बनी चीन से आयातित श्री लक्ष्मी-गणेश, श्री हनुमान की मूर्तियां, कपड़े और तार के मेड इन चाइना की कैंडल की काफी मांग है। ये उत्पाद भारतीय उत्पादों के मुकाबले बेहद आकर्षक और काफी सस्ते हैं। मेन बाजार के राजेश कालरा ने बताया कि विद्युत झालरें तो काफी वर्षों से मेड इन चाइना ही बिक रही हैं। यहां के बाजार में इस बार लैड वाली 25 मीटर लंबी झालरों की मांग काफी है।
नोट फोटो संख्या 30 आरडीपी 07 पी। रुद्रपुर चाइनीज मूर्तियां, 08 पी- चाइनीज लाइटें।

Related posts