दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार की राहत, 24 रुपये किलो बेचेगी प्याज

नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में प्याज की कीमतों में लगी आग पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने पहल की है। सरकार ने फैसला किया है कि वह 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी।

केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि अगले 10 दिन के अंदर मोबाइल वैन के जरिए दिल्ली में 24 रुपये किलो प्याज बेचेगी। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि सरकार ने यह फैसला लगातार हो रही प्याज की कीमतों में हुए इजाफे को देखते हुए लिया है।

दरअसल, इस वक्त पूरे देश में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। इस वक्त दिल्ली में प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक प्याज का खुदरा भाव मुंबई में 56 रुपये, कोलकाता में 48 रुपये और चेन्नई में 34 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। वहीं गुरुग्राम और जम्मू में प्याज 60 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है।

Related posts