दाखिला नहीं देने पर दी लिखित शिकायत

नई दिल्ली। कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी सेंटर पर छात्रों ने दाखिला नहीं देने का आरोप लगाया है। इस संबंध में अभिभावक और छात्रों के एक ग्रुप ने डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर साउथ कैंपस को लिखित शिकायत भी दी है। डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. दिनेश वार्ष्णेय ने बताया कि अभिभावकों ने शिकायत दी है कि कॉलेज अंग्रेजी ऑनर्स में दाखिले से मना कर रहा हैं, जबकि कॉलेज को तीनों दिन दाखिला देना अनिवार्य है। इस बारे में उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल से संपर्क किया। डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि प्रिंसिपल ने कहा है कि शनिवार को दाखिला दे दिया जाएगा। वहीं गार्गी कॉलेज के बारे में छात्रों ने फोन पर शिकायत दी गई है कि ईको ऑनर्स में दाखिला नहीं दिया जा रहा है और टोकन दिया जा रहा है। ऐसी ही शिकायत महाराजा अग्रसेन कॉलेज के संबंध भी मिली। छात्रों को इस संबंध में लिखित शिकायत देने को कहा गया, लेकिन किसी छात्र ने शिकायत नहीं दी।

Related posts