दक्षिण अफ्रीका में खेलेंगी चौपाल की बालिकाएं

चौपाल (शिमला)(अंकेश सूद ) चौपाल तहसील की दो छात्राएं रिंग बाल की प्रथम जूनियर विश्व प्रतियोगिता में भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका में दो से नौ दिसंबर तक आयोजित होगी। छात्राओं के चयन से अभिभावक खुश हैं। दोनों छात्राओं सोनल मेहता पुत्री तपेंद्र मेहता निवासी मंझोटली तथा रितंबरा भोटा पुत्री नरवीर भोटा निवासी टिक्करी तहसील चौपाल ने झारखंड के रांची में रिंग बाल की कोचिंग ली है। वहां से दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत की टीम में उनका चयन किया गया है। दोनो प्रतिभागियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा टीम कोच को दिया है।
चौपाल में शांद महायज्ञ चार को
चौपाल (शिमला)। चौपाल की ठाना पंचायत के अंतर्गत नवनिर्मित कुलिष्ठ शिरगुल देवता महाराज मंदिर मंझोटली में प्रतिष्ठा के लिए शांद महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस अनुष्ठान का शनिवार को शुभारंभ हो गया है। चार दिसंबर को अनुष्ठान पूरा होगा। इस दिन नवनिर्मित मंदिर में कूरुड की स्थापना होगी। इस अवसर पर भंडारा भी लगाया जाएगा। मंदिर कमेटी के संयोजक ज्ञान सिंह औक्टा ने कहा कि कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। भंडारे में हजारों लोगों के खाने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

Leave a Comment