तेंदुए की खाल के साथ एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। वन और पुलिस के संयुक्त दल ने तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी भागने में कामयाब रहा।
वन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ बालम सिंह अल्मिया ने बताया कि मंगलवार की शाम को 5.50 बजे कनालीछीना थाना अंतर्गत छड़नदेव मोटर मार्ग में वन और पुलिस विभाग का दल गश्त पर था। दो लोग संदिग्ध रूप से आते हुए दिखे। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से तेंदुए की एक खाल बरामद हुई। तुनपिटा द्योड़ा थाना अस्कोट निवासी जगत सिंह पुत्र मान सिंह को पकड़ लिया गया, लेकिन साथ में मौजूद हरीश सिंह पुत्र वीर सिंह ग्राम द्योड़ा भाग निकला। गुलदार की खाल की लंबाई 2.85 मीटर है।
कनालीछीना के थानाध्यक्ष हरेंद्र नेगी ने बताया कि फरार दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। खाल पकड़ने वाले दल में वन क्षेत्राधिकारी डीडीहाट केएस खाती, वन दरोगा राम सिंह, जगत सिंह रावल, हरीश चंद्र सती, वन रक्षक कैलाश सिंह शामिल थे।

Related posts