डीसी से लगाई मुआवजा दिलाने की गुहार

रामपुर बुशहर। दत्तनगर पंचायत में रामपुर प्रोजेक्ट से फसलों को तीन वर्ष में हुए नुकसान का आकलन आज तक नहीं किया जा सका है। इससे प्रभावितों में खासा रोष है। प्रभावितों की कल्याण समिति ने उपायुक्त शिमला से मिलकर आकलन कार्य शीघ्र शुरू करवाने की मांग की है। इसके साथ ही बकाया राशि दिलवाने की गुहार भी लगाई।
दत्तनगर पंचायत में वर्ष 2009 से लेकर 2012 तक फसलों को हुए नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया गया है। इसके चलते प्रभावित इन तीन वर्षों के मुआवजे से वंचित हैं। इसके अलावा प्रबंधन ने वर्ष 2008-09 में फसलों के हुए नुकसान का आकलन करवाकर आधा मुआवजा तो दे दिया है, लेकिन आधी राशि अब तक जारी नहीं की गई है। इसके चलते प्रभावित पंचायत के लोगों में प्रबंधन के प्रति रोष है। प्रभावितों की कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने गत दिनों शिमला में उपायुक्त से मुलाकात कर बकाया मुआवजा दिलाने समेत तीन वर्ष में हुए नुकसान का आकलन करवाने की गुहार लगाई। प्रभावितों की दतात्रेय स्वामी पर्यावरण एवं किसान विकास समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर और कानूनी सलाहकार आरआर भलैक ने कहा कि एसजेवीएन लूहरी प्रोजेक्ट में तो काम शुरू होने से पहले ही प्रभावितों में राशि बांटी जा रही है, लेकिन दत्तनगर में भारी नुकसान होने के बावजूद लोगों को मुआवजे से वंचित रखा जा रहा है, जो यहां के लोगों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन का यही रवैया रहा तो फिर लोगों को इन मांगों को लेकर संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Related posts