डीजल व पेट्रोल के दामो में फिर गिरावट

दिल्ली  : अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जारी गिरावट के मद्देनजर 5वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमत घटाई गई है लेकिन सरकार के पेट्रोल एवं डीजल के उत्पाद शुल्क में केवल जनवरी में 3 बार बढ़ोतरी करने के कारण आम लोगों को दोनों पेट्रोलियम उत्पादों पर गिरावट का बहुत कम लाभ मिल सका है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएएल)ने पेट्रोल की कीमत में 4 पैसे और डीजल में 3 पैसे की कटौती की है। नई दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी। इस कटौती से दिल्ली में पेट्रोल 59.95 रुपए और डीजल 44.68 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।

Related posts