डायरिया को लेकर आईपीएच किया अलर्ट

बिलासपुर। शहर के डियारा सेक्टर में दूषित पानी पीने से पनपा डायरिया रोग पर अंकुश लगाने को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। आईपीएच विभाग की ओर से इस समस्या से निपटने के लिए पेयजल भंडारण टैंक में क्लोरीन दवाई डाली गई हैं ताकि इस स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके।
जानकारी के अनुसार सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे पीने के पानी के सैंपल भी लिए गए हैं। अभी तक सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने समस्या समाधान के लिए पेयजल भंडारण में क्लोरीनेशन कर दी गई है। इससे अहम बात यह है कि इस स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता ने पेयजल भंडारण टैंक का स्वयं निरीक्षण किया। इसके चलते विभागीय कर्मचारियों ने टैंक में दवाई डाली। लोगों को समस्या से निजात मिल सके।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशासी अभियंता एसके धीमान ने कहा कि समस्या से निपटने के लिए पेयजल भंडारण टैंक में क्लोरीन दवाई डाली गई है। विभाग की ओर से सैंपल भी भरे गए हैं। जल्द ही रिपोर्ट आएगी।

Related posts