डंसा के दामणी में एक माह से बत्ती गुल

डंसा (शिमला)। क्षेत्र की डंसा पंचायत के तहत आने वाले दामणी गांव में एक माह से बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है। बिजली न होने के चलते जहां आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्कूली बच्चाें की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ रहा है। हालांकि, इसके बारे में बिजली बोर्ड के अधिकारियों को कई दफा शिकायत भी की गई, लेकिन फिर भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। हालांकि, बिजली बोर्ड ने क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। लेकिन, एक माह से डंसा पंचायत के ऊपरी गांव दामणी में दर्जनों उपभोक्ता एक माह से अंधेरे में रातें काटने को मजबूर हैं। क्षेत्रवासियों भगवान दास, दौलत राम, हुडन, रोशन लाल, विद्या सागर, राम लाल, शेर सिंह, हुडन, तारा चंद हुडन, प्यारे लाल, शेर सिंह, किशोरी लाल सहित अन्य लोगों का कहना है कि बिजली न होने पर ठंड में ठिठुरना पड़ रहा है। बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं, लेकिन बिजली न होने से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इसके चलते बच्चों को लैंप और मोमबत्ती के सहारे पढ़ाई करनी पड़ रही है। इधर, इसके बारे में बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ठाकुर ने माना कि इस गांव में भारी बर्फबारी से कई खंभों को नुकसान पहुंचा है। जल्द नए खंभों को लगा कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

Related posts