ट्रांसपोर्टर 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसें चलाने को तैयार नहीं

ट्रांसपोर्टर 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसें चलाने को तैयार नहीं

जम्मू
जम्मू, उधमपुर, कठुआ, सांबा समेत प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन मेटाडोर बसें सड़कों से गायब हैं। ट्रांसपोर्टर सरकार द्वारा तय 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ परिचालन शर्त मानने को तैयार नहीं हैं। ट्रांसपोर्टर सरकार से 50 प्रतिशत यात्री किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार इस महामारी में लोगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहती है।

सोमवार को मिनी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय चिब ने कहा कि हम 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ परिचालन के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। ऐसे में 50 प्रतिशत यात्रियों के साथ परिचालन करना घाटे का सौदा है। मार्च में हमने इसीलिए गाड़ियां नहीं चलाने का फैसला लिया था। मंगलवार को ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।  

Related posts