टनकपुर में बना राजीव नवोदय का परीक्षा केंद्र

लोहाघाट। राजीव नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के लिए जीआईसी टनकपुर को नया केंद्र बनाया गया है जबकि चंपावत, लोहाघाट, बाराकोट और पाटी के जीआईसी पहले से ही केंद्र बनाए गए हैं। यह निर्णय मुख्य शिक्षाधिकारी डीसी गौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। सीईओ का कहना था कि राज्य सरकार की ओर से विद्यालय में मुफ्त शिक्षा, आवास, भोजन की सुविधा दी गई है। जिसमें अधिकाधिक बच्चों को प्रवेश परीक्षा का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी शिक्षा सत्र से विद्यालय अपने नए भवन में संचालित होने लगेगा।
प्राचार्य एमएस मेहता ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि टनकपुर जीआईसी में सौ आवेदन पत्र भेजे गए हैं। इसी प्रकार अन्य सभी खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यालयों में भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिन्हें भरकर सात दिसंबर 2013 तक संबंधित क्षेत्र के खंड शिक्षाधिकारियों के कार्यालयों में अंतिम रूप से जमा किया जाना है। परीक्षा दो फरवरी 2014 को जीजीआईसी लोहाघाट, जीआईसी चंपावत, बाराकोट, पाटी के अलावा टनकपुर के राधे हरि जीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए 40 फीसदी, आरक्षित वर्ग के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। 50 फीसदी सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित होंगी। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 75 फीसदी तथा नगरीय क्षेत्र के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित रखी गई हैं।

Related posts