जेपी नड्डा के दरबार में टिकट के दावेदारों ने लगाई हाजिरी

जेपी नड्डा के दरबार में टिकट के दावेदारों ने लगाई हाजिरी

कुल्लू
दो दिन के दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मंडी लोकसभा उपचुनाव के साथ 2022 के विधानसभा चुनाव की जीत का मंत्र भी दिया। नड्डा सभी का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर मंगलवार को दिल्ली लौट गए हैं। करीब एक घंटे तक कुल्लू के देवसदन में चली मंडी संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक में टिकट के तलबगार मौजूद रहे। बैठक के बाद शाम 5:30 बजे नड्डा अपनी बुआ के घर शास्त्रीनगर पहुंचे तो तलबगार वहां भी पहुंच गए। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक कई दावेदारों नड्डा से बारी-बारी मिलते रहे। 

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, ब्रिगेडियर खुशाल सिंह, राहुल सोलंकी और मंगलवार सुबह जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने नड्डा से मुलाकात की। मंडी लोस उपचुनाव के लिए पूर्व सांसद महेश्वर सिंह दो माह पूर्व टिकट के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने उनके घर गए थे। लेकिन टिकट को लेकर बात नहीं हुई है। जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा ने मिलने की बात कही है। वहीं, मंडी से मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा को भी टिकट के दावेदारों में माना जा रहा है। नड्डा के दिल्ली लौटने के बाद जिला कुल्लू में मंडी लोस उपचुनाव के लिए सियासी पारा चढ़ गया है। टिकट के दावेदारों के नड्डा से मिलने के बाद कई कयास लगने शुरू हो गए हैं। टिकट को लेकर नेताओं की धुकधुकी बढ़ गई है।

Related posts