छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी, घर पहुंची डॉक्टरों की टीम

 शाहजहांपुर
स्वामी चिन्मयानंद
स्वामी चिन्मयानंद
छात्रा के कोर्ट में 164 के तहत कलमबंद बयान होने के बाद सोमवार देर शाम स्वामी चिन्मयानंद की अचानक हालत बिगड़ गई। रात करीब आठ बजे मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट डॉक्टरों की टीम आश्रम में उनके आवास दिव्य धाम पहुंची और उपचार शुरू किया।

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और फिजीशियन डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद की डायबिटीज, कोलस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर की दवाएं पहले से चल रही थीं। उन्हें चार दिन से लूज मोशन की शिकायत है। इस कारण कमजोरी भी आ गई। उनका ब्लड प्रेशर लो है। उन्हें दवाएं दे दी गई हैं। अब उनकी हालत स्थिर है।

मंगलवार को कुछ जांचें कराई जाएंगी। इस दौरान उनका ईसीजी भी किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केसी वर्मा के अलावा डॉ. आशीष और डॉ. गौरव टीम के साथ उनके आश्रम पर मौजूद रही।

Related posts