चुनाव लड़ने को लेकर कंगना रणौत ने स्पष्ट की स्थिति, सोशल मीडिया पर जारी किया बयान

चुनाव लड़ने को लेकर कंगना रणौत ने स्पष्ट की स्थिति, सोशल मीडिया पर जारी किया बयान  Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद अभिनेत्री कंगना रणौत के नाम की चर्चा पर चल रही है। कंगना को भाजपा मंडी संसदीय क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। कंगना ने बुधवार दोपहर बाद सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया। कहा कि उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला है।

उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। जो लोग हिमाचल में एक नेता की मौत की त्रासदी के दोहन की बात कर रहे हैं, वे कंगना को नहीं जानते। उन्होंने कहा कि यदि वे कभी राजनीति में आईं तो अपराध मुक्त राज्य हिमाचल के बजाय किसी अन्य राज्य से चुनाव लड़ना चाहेंगी। राजनीति में आने पर वह वहां भी क्वीन बनकर दिखाएंगी। कंगना के पिता अमरदीप रणौत ने कहा कि उन्हें अपनी लाडली बेटी पर गर्व है। 

Related posts