चीन और अन्य देशों से लौटे 145 में से 49 लोग हिमाचल के रहने वाले, स्वास्थ्य विभाग ने घर जाकर किया मेडिकल परीक्षण

 शिमला
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोरोना प्रभावित चीन और अन्य देशों से लौटे 145 में से 49 लोग हिमाचल के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर उनका मेडिकल परीक्षण किया। एहतियात के तौर पर उन्हें परिवार से अलग रखा गया है।

स्वास्थ्य निदेशालय शिमला के परिमहल में कोरोना वायरस को लेकर विभिन्न विभागों के डॉक्टरों की बैठक हुई। इनमें माइक्रोबायोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसिन, आथोपेडिक्स, मेडिसिन, फूड सेफ्टी आदि विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे। इसमें कोरोना वायरस से लड़ने की रणनीति बनाई गई।

कोरोना वायरस पर सरकार ने अलर्ट जारी करने के साथ-साथ लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। 15 जनवरी के बाद चीन से जो भी व्यक्ति हिमाचल आया है। सरकार ने छह मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किए हैं।

घर लौटे हिमाचलियों का जिलावार ब्योरा

बिलासपुर    11
सोलन    8
कांगड़ा    7
चंबा    6
हमीरपुर    5
सिरमौर    5
कुल्लू    3
ऊना    2
मंडी    1
शिमला    1

ऊना    2
कुल         49

Related posts