चकती बीट में देवदार के चार पेड़ काटे

रामपुर बुशहर। वन विभाग की ननखड़ी रेंज की चकती बीट में देवदार के चार पेड़ काटे जाने का मामला सामने में आया है। वन विभाग ने ननखड़ी के बास्ताधार गांव के तीन लोगों के खिलाफ पेड़ कटान का मामला दर्ज करवा दिया है। काटे गए पेड़ों की अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 78 हजार, 428 रुपये आंकी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।
ननखड़ी वन परिक्षेत्र अधिकारी देवी दास ने पेड़ कटान का मामला दर्ज कराया है। चकती बीट गार्ड ने रेंज अफसर को सूचना दी कि ननखड़ी के बास्ताधार गांव के सुंदर सिंह पुत्र आत्माराम, सेसू राम पुत्र सूमे राम और बिट्टू राम पुत्र रामदास फॉरेस्ट बीट चकती में देवदार के पेड़ काट रहे हैं। सूचना के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ये मौके से भाग निकले थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी देवी दास ने बताया कि मौके पर देवदार के चार पेड़ काटे पाए गए हैं, जिनकी कीमत साढ़े ग्यारह लाख रुपये से अधिक है। वहीं, एसडीपीओ सुनील नेगी ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ इंडियन फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related posts