गोलीकांड: नई एसआईटी ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी, सहोता और चौधरी से 10 घंटे की पूछताछ

गोलीकांड: नई एसआईटी ने पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी, सहोता और चौधरी से 10 घंटे की पूछताछ

चंडीगढ़
कोटकपूरा पुलिस फायरिंग मामले में नई एसआईटी ने सोमवार को पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी समेत डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता और तत्कालीन डीजीपी रोहित चौधरी से पूछताछ की। एसआईटी ने परमराज उमरानंगल को भी पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन समय कम होने के कारण उन्हें अगले सोमवार पेश होने के लिए कहा।

चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित पंजाब पुलिस ऑफिसर इंस्टीट्यूट में एसआईटी ने सुबह 11 से रात 9 बजे तक पूछताछ की। इस दौरान सुमेध सैनी से करीब चार घंटे तक सवालों के जवाब पूछे गए। यह जानने की कोशिश की कि गोली चलाने का आदेश किसने दिया था और गोलीकांड से पहले क्या हुआ था, सैनी उस समय मोबाइल पर किन लोगों के सपंर्क में थे। इसके बाद इकबाल प्रीत सहोता और रोहित चौधरी से पूछताछ हुई। सुमेध सैनी को एसआईटी ने पहला नोटिस भेजा था।

Related posts