गोताखोर भी नहीं ढूंढ पाए युवती को

जुब्बल (शिमला)। पटसारी के समीप चामशु में झूले से गिरकर पब्बर नदी में बही छात्रा को तलाशने में पुलिस असफल रही है। सुंदरनगर से बुलाए गए गोताखोर भी लड़की की तलाश करने में नाकाम रहे हैं। आठ दिन से नदी में बही छात्रा को तलाश रही पुलिस के हाथ खाली हैं।
16 मार्च को बिंदल कैंची निवासी कामिनी (19) चामशु में पब्बर नदी पार करते हुए झूले से गिर कर नदी में बह गई थी। इसके बाद पुलिस और लड़की के परिजनों ने नदी में कई किलोमीटर दूर तक उसकी तलाश की। लड़की की तलाश के लिए प्रोजेक्ट की मशीनों का सहारा भी लिया गया, लेकिन पुलिस को लड़की नहीं मिली। पुलिस ने सुंदरनगर से चार गोताखोरों को भी बुलाया। रविवार को दिन भर गोताखारों ने नदी में लड़की की तलाश की। इस दौरान युवती के परिजन तथा पुलिस भी साथ थी। नदी में कई स्थानों पर गोताखोरों ने डुबकी लगाकर लड़की को तलाशने के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। गोताखोरों के नाकाम होने के बाद अब लड़की के मिलने की उम्मीद कम हो गई है। पुलिस संभावना जता रही है कि कामिनी का शव पानी के भाव के साथ बहकर काफी दूर चला गया है। डीएसपी रोहडू राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस आठ दिन से पब्बर नदी में बही युवती की तलाश कर रही है। युवती की तलाश के लिए विशेष रूप से गोताखोरों को भी बुलाया गया। रविवार को गोताखोरों ने लड़की को खोजने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

Related posts