गुरुद्वारा कब्जे को लेकर खूनी झड़प, 3 निहंगों की मौत

  • गुरुद्वारा कब्जे को लेकर खूनी झड़प, 3 निहंगों की मौत
गिद्दड़बाहा   :गांव मल्लण में बाबा बुड्ढा दल से संबंधित गुरुद्वारा साहिब की गद्दी को लेकर 2 गुटों में चल रही खींचतान ने खूनी झड़प का रूप ले लिया। गद्दी को लेकर हुई खूनी गोलीबारी दौरान 3 निहंगों की मौत हो गई जबकि 7 घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बुड्ढा दल से संबंधित नायब सिंह व मक्खन सिंह के बीच गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही थी। नायब सिंह से कब्जा छुड़वाने के लिए मक्खन सिंह अपना दावा जता रहा था।इसी के चलते सुबह मक्खन सिंह अपने साथियों सहित उक्त गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने की नीयत से आ धमका।इसके चलते दोनों पक्ष में विवाद बढ़ गया और गुरुद्वारा साहिब के अंदर ही दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरु हो गया। इस दौरान बाबा नायब सिंह के ग्रुप जिन में उनका पौत्र व एक साला भी शामिल थे, सहित 3 निहंगों की मौत हो गई । वहीं दूसरे ग्रुप के 7 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष के दौरान 100 के करीब फायर हुए, लगातार फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग अपने घरों के दरवाजे बंद करकै अंदर बैठ गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस कप्तान गुरप्रीत सिंह गिल, डी.एस.पी. गोबिंद सिंह, डी.एस.पी. हरमीक सिंह दयोल, थाना प्रभारी सुखदेव सिंह के अलावा कई टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात को काबू में किया। पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर 12 बोर के अलावा भारी मात्रा में असला बरामद किया। मरने वालों में बाबा नायब सिंह, हरविंदर सिंह मल्लण, अमृतपाल सिंह सहनाखेड़ा शामिल हैं।

Related posts