गिरने से मौत के मामले में हत्या की आशंका

सरकाघाट (मंडी)। उपमंडल की बरच्छवाड़ पंचायत में ढांक से गिरकर हुई विनीत कुमार (26) की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। युवक की मौत पर परिजनों ने एक सप्ताह बाद हत्या की आशंका जताई है। मृतक के पिता, दादा सहित अन्य परिजनाें का कहना है कि उनके बेटे की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि किसी साजिश का परिणाम है। अब परिजनाें ने पुलिस अधीक्षक तथा उपायुक्त मंडी से मामले की छानबीन के लिए विशेष जांच दल नियुक्त करने की मांग की है।
मृतक के पिता डा. बलवंत सिंह ठाकुर का कहना है कि जिस स्थिति में उनके बेटे का शव पड़ा था और गिरने के स्थान पर किसी भी तरह के निशान नहीं थे, इससे हत्या का संशय पैदा होता है। पिता के अनुसार उनका बेटा 24 फीट की ऊंचाई से गिरा है, लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने पर मरने वाले के शरीर पर कई घाव होने चाहिए थे, जबकि उनके बेटे के शव से करीब 20-25 फीट की दूरी पर खून के धब्बे थे। उनका यह भी कहना है कि विनीत कुमार कभी भी रात को घर से बाहर अकेला नहीं जाता था। 13 मार्च को फोन पर घर से बाहर बुलाकर उसकी हत्या की गई है। इस अवसर पर मृतक के दादा प्रेम सिंह, चाचा राजेंद्र कुमार, अमर नाथ, प्रदीप कुमार, प्रकाश चंद, मेघ सिंह, जगदीश चंद, डा. रविंद्र, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र, सदानंद, ओम प्रकाश, बलजीत सिंह, श्याम सिंह, महिला मंडल बरच्छवाड़ की सदस्य कमलेश, रेखा देवी, आशा देवी, रीता देवी, सुनीता, मीना ठाकुर, शकुंतला, सरला एवं सरिता आदि मौजूद थे। इधर, इस बारे में डीएसपी सरकाघाट संजीव भाटिया का कहना है कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। हत्या से जुड़ी कोई कड़ी हाथ लगती है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Related posts