गाहर में जले बिजली के दर्जनों उपकरण

खराहल (कुल्लू)। खराहल घाटी के गांव गाहर में रविवार रात को दर्जनों ग्रामीणों के टेलीविजन, फ्रि ज, बिजली मीटर सहित कई अन्य बिजली उपकरण जल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिजली की ओवर लोडिंग
इसका मुख्य कारण बताया जा रहा है। परिणाम स्वरूप लोगों को लाखों रुपये की नुकसान उठाना पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन माह पूर्व भी ऐसी घटना उनके गांव में घटी थी। इस दौरान भी कई बिजली उपकरण जल गए थे। इसके बाद पंचायत की ओर विद्युत बोर्ड ने समस्या से निजात दिलाने के लिए एक प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन बोर्ड ने इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में ग्रामीणों को फिर से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। ग्राम पंचायत गाहर के उप प्रधान ओम प्रकाश, पूर्व बीडीसी सदस्य इंद्र सिंह राणा, ग्रामीण रोशन लाल, लाल चंद, बीर सिंह, ठाकर दास, गोपाल राणस, चैनसुख तथा दीवान चंद आदि ने कहा कि बिजली की ओवरलोडिंग के कारण उनके टेलीविजन, फ्रिज, बिजली मीटर सहित अन्य कई उपकरण इसकी जद में आकर जल गए हैं। लोगों को इन उपकरणों के जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है विद्युत बोर्ड लोअर गाहर के लिए अलग से ट्रांसफार्मर लगाया जाए, जिससे लोगों को ओवर लोडिंग से निजात मिलेगी। ग्रामीणों ने बोर्ड पर आरोप लगाया कि शिकायत करने के बावजूद भी बिजली की ताराें को बेहतर ढंग से दुरुस्त नहीं कर पाया है। लोगों ने बोर्ड से मांग की है कि जल्द से समस्या को दूर करें अन्यथा रोषित ग्रामीण बोर्ड के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। पंचायत की ओर से इस संबंध मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को भी सौंपा जाएगा। बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कृष्ण लाल का कहना है कि मौसम की खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। फील्ड स्टाफ को तमाम खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही समस्या दूर होगी।

Related posts