खेलकूद में लोअरकोटी का शानदार प्रदर्शन

रोहडू। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लोअरकोटी ने खंड स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। अढ़ाल स्कूल में आयोजित अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता में लोअरकोटी स्कूल की छात्रा नितिका चौहान को पूरे खंड का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया। छात्राओं की इस उपलब्धि से स्कूल प्रबंधन भी काफी उत्साहित है।
स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान ने बताया कि अढ़ाल में हुई अंडर-14 खंड स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। लोअरकोटी स्कूल ने छात्राओं की कबड्डी का खिताब अपने नाम किया। छात्राओं ने रोहडू खंड के 42 स्कूलों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। कबड्डी के फाइनल मुकाबले में लोअरकोटी स्कूल ने वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मचोती को पराजित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल से मात्र 12 छात्राएं प्रतियोगिता में भाग ले सकती थीं। सभी छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। आठवीं कक्षा की छात्रा नितिका चौहान को खंड का बेस्ट खिलाड़ी चुना गया है, जबकि आठवीं कक्षा की नेहा ने भी अपने प्रदर्शन से टीम को विजयी बनाया है। छात्राओं की उपलब्धि के लिए शारीरिक शिक्षक लोकिंद्र पुनाटू तथा दिनेश चौहान को बधाई दी है।

Related posts