खूंटा गाड़ने और बैल पूजन से नलवाड़ मेले का आगाज

सुंदरनगर (मंडी)। परंपरागत जलेब व नगौण खड्ड में बैलों की पूजा-अर्चना के बाद सुंदरनगर का सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला शुक्रवार को आरंभ हो गया। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से बैैंड बाजे के साथ नगौण खड्ड तक निकली शोभायात्रा में हलके के विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी एचआर राणा, नगर परिषद की अध्यक्ष गिरिजा गौतम, उपाध्यक्ष नरेश सेन, पार्षद तुलेंद्र कुमार, रक्षा धीमान, पुष्पा देवी, राजेंद्र कुमार, सुमन सेन, अमित कुमार, अरुण आर्य, हिमाचल प्रदेश दलित, अल्पसंख्यक सोशल रिफार्म के प्रदेशाध्यक्ष ईं. एजी शेख, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत कुमार, महासचिव चुनी लाल अवस्थी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष हुस्न लाल, जिला परिषद सदस्य संतराम, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया, हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जर्नलिस्ट के प्रदेशाध्यक्ष डा. रोशन लाल बाली आदि ने रंग-बिरंगी पगड़ियों के साथ शिकरत की। नगौण खड्ड में विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बैलों की पूजा-अर्चना की और खूंटी गाड़कर नलवाड़ी मेले का शुभारंभ किया।

Related posts