खुशखबरी, पंजाब के इस स्टेशन पर मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

  • खुशखबरी, पंजाब के इस स्टेशन पर मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

अमृतसर  : गुरु की नगरी का मॉडल अमृतसर रेलवे स्टेशन अब पूरी तरह से वाई-फाई युक्त हो गया है। पंजाब में यह पहला ऐसा सार्वजनिक स्थल है, जहां पर मुसाफिर वाई-फाई के जरिए इंटरनैट सेवाओं का प्रयोग नि:शुल्क कर सकेंगे। इससे विद्याॢथयों, व्यापारियों व अन्य यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। ध्यान रहे कि केन्द्र सरकार अमृतसर रेलवे स्टेशन को हाईटैक व अति-आधुनिक बनाने के लिए काफी गंभीर है और वाई-फाई की यह सुविधा इसी कड़ी का एक हिस्सा है।
इस संबंध में रेलवे बोर्ड के सदस्य व राज्य सभा के सांसद श्वेत मलिक ने कहा कि यह सुविधा पूरे पंजाब में केवल अभी अमृतसर रेलवे स्टेशन पर ही दी गई है। डिजीटल इंडिया की मुहिम के तहत इस वर्ष में देश भर के 100 के लगभग रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने इस दौरान दावा करते हए कहा कि छहर्टा रेलवे स्टेशन की भी जल्द ही नुहार बदली जाएगी।

Related posts