खाद्य विभाग ने रायसन व पतलीकूहल में मारी रेड

पतलीकूहल (कुल्लू)। ऊपर से मिले आदेशों के बाद जिला खाद्य आपूर्ति विभाग सुस्ती छोड़ आक्रामक मुद्रा में आ गया है। विभाग ने नियमों को ताक पर रख कर अपनी कारगुजारियां जारी रखने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसके लिए बाकायदा एक उड़न दस्ते का गठन किया गया है। वीरवार को उड़न दस्ते ने बुधवार को रायसन और पतलीकूहल में कुछ टी स्टालों और ढाबोें पर रेड मारी। रेड के दौरान उक्त दुकानों पर नियमों के खिलाफ कमर्शियल सिलेंडर के बजाए घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा था। विभाग ने तुरंत इन सिलेंडरो को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, विभाग ने तय रेट से ज्यादा चार्ज करने को मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए दुकानों के बाहर लगी रेट लिस्टेें भी चैक किया हैं। विभाग की इस कार्रवाई से होटल, ढाबा व टी स्टालों में हड़कंप मच गया है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक वीरेंद्र धीमान ने रायसन और पतलीकूहल से चार घरेलू सिलेंडर जब्त किए जाने की पुष्टि की है।आरोपी दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कलेक्टर की अदालत में चालान पेश किया जाएगा।

दुकान के बाहर सामान की रेट लिस्ट लगाना जरूरी

पतलीकूहल। खाद्य आपूर्ति विभाग अब दुकानों के बाहर रेट लिस्ट लगाने को लेकर गंभीर हो गया है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग नियंत्रक वीरेंद्र धीमान ने कहा कि तय रेट और प्रिंट रेट से ज्यादा चार्ज करने वालों से विभाग सख्ती से निपटेगा। उन्होंने दो टूक कहा कि उपभोक्ताओं अधिकारों के तहत दुकानदारों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाना कानूनन अनिवार्य है। उन्होंने आम जनता का आह्वान किया है कि इस सिलसिले में ग्राहक सीधा उन्हें शिकायत भेज सकते हैं। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।

Related posts