कौशल विकास और बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए फार्म जमा करने की अब ये होगी अंतिम तिथि

हमीरपुर

सांकेतिक तस्वीर

बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते के फार्म जमा करवाने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब लाभार्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। जो लाभार्थी इन योजनाओं में भत्ता ले रहे हैं वे फॉर्म-सी जुलाई तक जमा करवा सकते हैं। जो युवा इन भत्तों में विभिन्न कोर्स कर रहे हैं। उन्हें फार्म-सी पर रोजगार कार्यालय में जानकारी उपलब्ध करवानी होती है।

इससे पूर्व के वर्षों में यह फार्म 31 मार्च तक जमा किए जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण कई लाभार्थी फार्म जमा नहीं करवा पाए हैं। इसी को देखते हुए विभाग ने आवेदन फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई कर दी है। जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी योगराज धीमान ने कहा कि जो भी लाभार्थी किन्हीं कारणवश फार्म जमा नहीं करवा पाए हैं वे 31 जुलाई तक कार्यालय में फार्म जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर में हजारों लाभार्थी बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ते का लाभ ले रहे हैं। इसमें हर माह एक हजार रुपये इनके खाते में डाला जाता है। लाभार्थियों को साल में एक बार रोजगार कार्यालय आकर फार्म सी भरना होता है, जिसमें व्यक्ति अपने कोर्स की पूरी जानकारी देता है।

 

Related posts