कोरोना से 90 मरीजों की और जान गई, 2481 नए पॉजिटिव, पंजाब में नहीं सुधर रहे हालात

चंडीगढ़
कोरोना संक्रमण के 2481 नए मामले, अब तक 2514 की गई जान
लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा मौतें, 607 लोगों की हो चुकी मौत

पंजाब में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को राज्य में कोरोना से 90 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही सूबे में वायरस से मरने वालों की संख्या 2514 हो गई है। इसके अलावा 2481 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य में अब तक 84482 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक पंजाब में संदिग्ध मामलों की संख्या 1439583 पहुंच गई है। इनमें संक्रमित पाए गए मरीजों की संख्या 84482 दर्ज की गई है। 60814 लोग ठीक हो चुके हैं। नौ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा 607 पहुंच चुका है। इसके अतिरिक्त जालंधर में 271 और पटियाला में 253 लोग अब वायरस से जान गंवा चुके हैं।
जिलेवार मौतों में लुधियाना में 19, जालंधर में 12, पटियाला में 4, फतेहगढ़ साहिब में 4, मुक्तसर में 3, एसबीएस नगर में 2, पठानकोट में 2, रोपड़ में 2, बरनाला में 1, बठिंडा में 1, फरीदकोट में 1, संगरूर में 1 और तरनतारन में 1, अमृतसर 10, गुरदासपुर 8, होशियारपुर 6, फिरोजपुर 5, कपूरथला 8 लोगों की मौत हो गई। कुल संक्रमित 2481 मामलों में तीन पॉजिटिव केस पंजाब के बाहर के बताए जा रहे हैं।

 

Related posts