कोरोना से डीएसपी समेत 20 लोगों की मौत, 1501 नए मामले, 23 मरीजों की हालत गंभीर

कोरोना से डीएसपी समेत 20 लोगों की मौत, 1501 नए मामले, 23 मरीजों की हालत गंभीर

चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना के कारण रविवार को डीएसपी वरिंदरपाल सिंह समेत 20 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 1501 नए मामले भी दर्ज हुए हैं। इनमें से 23 मरीजों की हालत गंभीर है। 

सेहत विभाग के अनुसार, रविवार को 30959 लोगों के सैंपल लिए गए। इस तरह राज्य में अब तक 5378531 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 197755 मरीज संक्रमित पाए गए। 180133 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस समय कोरोना के सक्रिय केसों की कुल संख्या 11550 है। राज्य में अब तक महामारी से 6072 लोगों की मौत हो चुकी है।

सेहत विभाग के मुताबिक, अब तक कुल 108388 हेल्थ केयर वर्करों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है, वहीं 97537 फ्रंटलाइन वर्करों ने भी वैक्सीन का पहला डोज लिया है। 53876 हेल्थ केयर वर्कर और 12602 फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना का दूसरा डोज लगवा चुके हैं।

सबसे ज्यादा मौतें जालंधर में…
रविवार को कोरोना से पीड़ित जिन 20 लोगों की मौत हुई है, उनमें जालंधर के 7, पटियाला के 4, होशियारपुर व तरनतारन के 2-2, संगरूर के 3 और मोहाली व कपूरथला के 1-1 मरीज शामिल हैं। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मोहाली (211) में दर्ज किए गए हैं।

इनके अलावा लुधियाना में 197, पटियाला में 196, जालंधर में 176, होशियारपुर में 158, कपूरथला में 141, अमृतसर में 110, गुरदासपुर में 88, पठानकोट व रोपड़  30-30, संगरूर में 29, फतेहगढ़ साहिब में 24, बठिंडा में 22, मोगा में 21, तरनतारन में 13, मानसा में 12, फिरोजपुर में 11, नवांशहर में 10, मुक्तसर में 8, फाजिल्का में 7, फरीदकोट में 5 और बरनाला में 2 मामले दर्ज किए गए हैं।

हम सभी को हमारे साथी डीएसपी वरिंदरपाल सिंह की मौत का बेहद दुख है। हमने हाल ही में कोविड के कारण एएसआई नायब सिंह, एएसआई सरबजीत सिंह और एएसआई जोगिंदर राम को भी खो दिया है। मैं वरिंदरपाल के परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का बल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। – दिनकर गुप्ता, डीजीपी, पंजाब

Related posts