कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद तबीयत बिगड़ी, बुजुर्ग की मौत

कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद तबीयत बिगड़ी, बुजुर्ग की मौत  Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर के निकटवर्ती गांव निचला गरोड़ू निवासी 72 वर्षीय वृद्ध की कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर ले आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में एंबुलेंस में ही बुजुर्ग की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक अस्पताल में ले जाया गया है। 

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने जोगिंद्रनगर सरकारी अस्पताल में मंगलवार सुबह 11 बजे कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। अस्पताल में तमाम प्रोटोकाल पूरा करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मंगलवार शाम 7 बजे के करीब बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर के एसएमओ डॉ. आरएल कौंडल ने बताया कि बुजुर्ग हाई ब्लड प्रेशर, श्वास रोग सहित अन्य बीमारियों से पीड़ित था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है।

Related posts