कोरोना महामारी के चलते डॉक्टरों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को कर दिया स्थगित आदेश जारी

शिमला

प्रतीकात्मक तस्वीर

हिमाचल सरकार ने मेडिकल और डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने  इस बाबत आदेश जारी किए हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी न होने देने और आपात स्थिति से निपटने के लिए यह व्यवस्था की है।
आईजीएमसी और डेंटल समेत अन्य कॉलेजों में जुलाई में फैकल्टी के लिए पंद्रह दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का प्रावधान है। नए आदेशों से अस्पताल की ओपीडी और वार्ड में स्थिति सामान्य बनी रहेगी। गौरतलब है कि सैकड़ों की तादाद में अस्पताल में रोज मरीज उपचार के लिए आते है। वहीं इनमें से कई मरीज कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाते है। मरीजों के इलाज में कोई दिक्कत न आए, इसके लिए यह व्यवस्था की है।

 

Related posts