कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक, 4.5 प्रतिशत हुई मृत्युदर

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा घातक, 4.5 प्रतिशत हुई मृत्युदर

चंडीगढ़
पंजाब में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, पहली लहर से ज्यादा घातक साबित हो रही है। दूसरी लहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में महाराष्ट्र के बाद पंजाब अब दूसरे स्थान पर आ गया है। मार्च में संक्रमण से मृत्युदर 4.5 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जबकि पहली लहर में मृत्युदर का आंकड़ा 3.21 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया था। अब तक पंजाब में संक्रमण से 6280 लोगों की मौत हो चुकी है।

15 फरवरी से पंजाब में संक्रमण के बिगड़े हालात अभी तक काबू नहीं हो पाए हैं।

सूबे में हर रोज संक्रमित और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 1 मार्च में संक्रमण के 500 केस आए थे, जिसके बाद अब यह संख्या 2500 को भी पार कर गई है। यदि हम बीते एक सप्ताह की बात करें तो अब तक कोरोना से 12825 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मार्च में सात दिन में संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा भी 252 पहुंच चुका है।

संक्रमण से 24 घंटे में 44 की मौत…
संक्रमण से सूबे में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को 12 जिलों में संक्रमण से 44 लोगों की मौत हो गई। तीन महीने में संक्रमण से मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या है। होशियारपुर में सबसे अधिक 10 लोगों की जान चली गई। प्रदेश के 22 जिलों में संक्रमण के 2669 नए केस सामने आए हैं।

Related posts