कोरोना कर्फ्यू में 32 विभागों ने किए विकास कार्यों के 500 टेंडर

कोरोना कर्फ्यू में 32 विभागों ने किए विकास कार्यों के 500 टेंडर

शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी सरकारी और निजी विकास कार्य जारी रखे हैं। प्रदेश सरकार के करीब 32 विभागों और उपक्रमों ने विकास कार्यों के करीब 500 टेंडर लगाए हैं।

कोविड संकट में भी लोक निर्माण विभाग ने 199 टेंडर लगाए हैं, जबकि शहरी विकास विभाग निविदाएं बुलाने के मामले में दूसरे और जलशक्ति विभाग तीसरे स्थान पर है। शहरी विकास विभाग ने 69 और जलशक्ति विभाग ने 67 निविदाएं बुलाई हैं।

लोक निर्माण विभाग के सड़कों की मरम्मत, रखरखाव आदि के टेंडर हैं। इसके अलावा बिजली बोर्ड में 36, स्वास्थ्य विभाग में 20, स्वास्थ्य शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय में 12 और वन विभाग में सात टेंडर लगे हैं। ये अलग-अलग कार्यों के हैं। अन्य विभागों में एक से लेकर छह निविदाएं बुलाई गई हैं। ये निविदाएं प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन साझा की गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में लोक निर्माण विभाग की एक समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को लोक निर्माण विभाग में लंबित कार्यों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए थे।

Related posts